Bijapur Police
Protection Peace Progress

बीजापुर वर्ष 1890 में थानें के रूप में स्थापित हुआ । जिसका कार्यक्षेत्र मरी नदी से लेकर तिमेड़ तक था । वर्ष 1932 में कुटरू चौकी, 1943 में गंगालूर, भैरमगढ़ चौकी वर्ष 1984 में बेदरे चौकी का उन्नयन हुआ । वर्ष 1989 में जिला बस्तर से विभाजित कर पुलिस जिला दंतेवाड़ा का गठन किया गया । 15 अगस्त 2001 को जिला दंतेवाड़ा से पृथक कर पुलिस जिला बीजापुर का गठन किया गया ।

जि‍ला बीजापुर के प्रथम पुलि‍स अधीक्षक श्री दीपाशुं काबरा, भापुसे थे पुलिस जिला गठन के समय जिले में 04 तहसील- बीजापुर, भैरमगढ़, उसूर एवं भोपालपटनम्‌, 03 पुलिस अनुविभाग - बीजापुर,भोपालपटनम्‌, आवापल्ली एवं 14 थाने बीजापुर, गंगालूर, उसूर, बासागुड़ा, पामेड़, भैरमगढ़, मिरतुर, कुटरू, बेदरे, फरसेगढ़, मद्‌देड़, भोपालपटनम्‌, भद्राकाली, तारलागुड़ा व 01 चौकी आवापल्ली था । वर्ष 2010 में ही जिले में 03 नये पुलिस अनुविभाग भैरमगढ़, कुटरू एवं फरसेगढ़ की स्वीकृति प्रदान की गई ।


  • 01 मई 2007 को जिला बीजापुर को राजस्व जिला का दर्जा प्राप्त हुआ । वर्ष 2002 में नवीन थाना जांगला एवं नेलसनार स्वीकृति उपरान्त खोला गया । वर्ष 2008 में नवीन थाना तोयनार एवं मोदकपाल की स्वीकृति एवं चौकी आवापल्ली का थाने में उन्नयन किया गया ।
  • वर्ष 2009 में जिले में 05 नवीन थाना सेण्ड्रा, केरपे, मोसला, तर्रेम, पील्लूर की स्वीकृति प्रदान की गई । मूलभुत सुविधाओं एवं आवागमन की समस्या को देखते हुये वर्ष 2015 में थाना मोसला एवं सेण्ड्रा का स्थान परिवर्तित कर क्रमश: नैमेड़ एवं इलमिड़ी में नवीन थाना खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है ।
  • जिला बीजापुर नक्सली गतिविधियों से अत्यधिक प्रभावित है, यहॉ पर सी.पी.आई. (माओवादी) नक्सली सक्रिय है। भौगोलिक दृष्टि से जिला बीजापुर सघन वनों से आच्छादित पहाड़ी दुर्गम क्षेत्र है। पहाडो और जंगलों की आड़ लेकर नक्सली घटनाओं को अंजाम देते हैं।
  • इस जिले के पूर्व में बैलाडीला की पहाडियॉ, पश्चिम में इन्द्रावती नदी, उत्तर में अबूझमाड की पर्वत श्रृंखला एवं दक्षिण में गोदावरी नदी, महाराष्ट्र एवं आन्ध्रप्रदेश की सीमा लगती है।

Message from Desk:

जिले के विकास हेतू पुलिस बल सदैव तत्पर है | जनता के साथ मधुर सम्बन्ध स्थापित करने में जिला पुलिस बल सदैव कटिबद्ध रहा है | आम जनता के जीवन में सुख शांति,अपराध एवं भयमुक्त जीवन के लिए तथा विकास हेतू शासन के विकासोन्मुखी एवं कल्याणकारी योजनाओ के क्रियान्वयन में बीजापुर पुलिस पूर्ण-सहयोगी रही है | जनता से आग्रह है की लोकहित के कार्यों में पुलिस का सहयोग करे | बीजापुर पुलिस माओवादियों एवं अपराधियों से लोहा लेने के लिए सदैव तत्पर है, तथा माओवादियों को मुख्यधारा में शामिल होकर शांतिपूर्ण जीवन जीने की अपील करती है |

Crime Report

भारतीय दंड विधान के अंतर्गत घटित अपराधों की तुलनात्मक जानकरी(वर्ष 2016,2017,2018)

Missing Persons

खोये हुए व्यक्तियों की सूची

Most Wanted Criminals

अति वांछित अपराधी

Martyrs

शहीदों की सूची

Former SP

Our Team

Shri Sundarraj P

Inspector General

Shri Kamlochan Kashyap

Deputy Inspector General

Shri Aanjneya Varshney

Superintendent of police

Shri Chandrakant Governa

Add.Superintendent of police

Shri Gourav Rai

Add.SP Ops Bijapur

Shri Aaditya Pandey

Add.SP Ops Basaguda

Contact Us

Contact List of Officers

ऑफिसर्स की जानकारी

Address

SP Office Bijapur,Main Road Bijapur,Bijapur(CG) PIN - 494444

Phone Number

07853 296249

Fax Number

07853 296247